स्पोर्ट्स डे पर पति सैफ अली खान के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आईं करीना कपूर खान
फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान ने स्पोर्ट्स डे के मौके पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के जरिये फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने अभिनेता पति सैफ अली खान के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- ‘हसबैंड के साथ कुछ मंडे स्पोर्ट्स… नॉट बैड। इसी पोस्ट में उन्होंने अपनी फ्रेंड अमृता अरोड़ा को भी टैग किया है और लिखा – अमू, क्या तुम गेम के लिए रेडी हो?’
करीना के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा ने करीना की इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘हा हा हा, तुम हमारे साथ खेल सकती हो करीना।’
सोशल मीडिया पर करीना और सैफ का यह वीडियो वायरल हो रहा है। सैफ और करीना की जोड़ी फैंस के बीच काफी मशहूर है । सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। साल 2016 में दोनों ने अपने पहले बेटे तैमूर और 2021 में दूसरे बेटे जहांगीर का स्वागत किया। फैंस के बीच सैफीना के नाम से मशहूर सैफ और करीना की जोड़ी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें टशन, कुर्बान, एजेंट विनोद, एलओसी कारगिल , ओमकारा आदि शामिल हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं सैफ अली खान जल्द ही फिल्म आदिपुरुष और विक्रम वेधा में अभिनय करते नजर आयेंगे।
सुरभि सिन्हा/कुसुम