स्थानीय भाषाओं के संवर्धन की आवश्यकता: रामनाथ कोविंद

कानपुर (हि.स.)। संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा में हिंदी माध्यम की आल इंडिया टाॅपर आईएएस कृतिका मिश्रा को आर्शीर्वाद देते हुए देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं की महत्ता दी जाय। उन्होंने कहा कि न्यायालय तक जन भाषा की आवश्यकता है और प्रशासनिक सुविधाओं की जनता तक पहुंच बढ़ाने के लिए स्थानीय भाषाओं के संवर्धन की आवश्यकता है। विपश्यना तकनीक का उल्लेख करते हुए दूरदर्शिता पर जोर दिया जाय।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए रविवार को सर्किट हाउस में आईएएस टॉपर कृतिका मिश्रा अपने पिता डाॅ. दिवाकर मिश्रा के साथ पहुंची और उनसे मुलाकात किया।

राम बहादुर/बृजनंदन

error: Content is protected !!