स्कूल की दीवार गिरी, चपेट में आई दो लड़कियों की मौत एक गंभीर
– जिलाधिकारी ने परिजनों को बंधाया ढांढस, हादसे के दिए जांच के आदेश
कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में रविवार को एक स्कूल की दीवार गिरने से दो लड़कियों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश देते हुए मृतकों के परिवारीजनों को सांत्वना दी है।
कई दिनों बाद रविवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके चलते जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अकबरपुर कस्बे के वार्ड 17 रामगंज में देव समाज विद्यालय की दीवार आज बारिश के बीच गिर गई। जिस वक्त दीवार गिरी उस वक्त वहां से सोनम, सलोनी और छाया निकल रहीं थीं और तीनों दीवार के मलबे में दब गई। आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गई और लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मलबा हटाकर नीचे दबे लड़कियों को बाहर निकालने लगे। इस बीच पुलिस भी मौके पर आ गई और घायल तीनों लड़कियों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सोनम और सलोनी को मृत घोषित कर दिया है। वहीं छाया का इलाज जारी है। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गईं।
जिलाधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की दीवार जर्जर होने के चलते बारिश में आज गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर दो लड़कियों की मौत हो गई है, जबकि एक लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले की जांच करवाकर कार्यवाही भी की जाएगी।
बारिश के पहले क्या हुई तैयारी
बारिश आने से पहले उन सभी समस्याओं के लिए कार्य शुरू हो जाता है जिससे कोई समस्या या जन हानि न हो। इस कड़ी में सभी जर्जर भवनों को चिन्हित कर उनके मरम्मत का भी कार्य करवाया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि जिस स्कूल की दीवार बारिश में गिर गई और उसमें दबकर दो लड़कियों की मौत हो गई क्या उस स्कूल को चिन्हित नहीं किया गया था, हालांकि जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
अवनीश