स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों के मिलने पर प्रधानाचार्य पर होगी कार्रवाही
चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जानकारी की लगेंगी होर्डिंग्स व बैनर
ट्रिपल ड्राइविंग करने पर शिक्षण संस्थान के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
झांसी(हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यातायात व्यवस्था पर सख्ती करने के आदेश के बाद सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी। खासतौर पर स्कूली वाहनों में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। यदि क्षमता से अधिक बच्चों को वाहनों में बैठाया जाता है तो उस स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि स्कूली वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को स्कूल लाते व ले जाते हुए पकड़े जाते है तो स्कूल प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए कि यदि ट्रिपलिंग ड्राइविंग,बिना हेलमेट वाहन चलाने और बिना लाइसेंस के दुपहिया वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं तो संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टिगत संस्थान ऐसे दो पहिया वाहन चालकों के अभिभावकों को नोटिस जारी करें। सीडीओ ने सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुपालन में एनएचएआई ग्वालियर-झांसी के विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि संयुक्त भ्रमण करते हुए दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे गांव जहां के जानवर सड़क पर आ जाते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं,वहां सुरक्षित ड्राइविंग के लिए साइन बोर्ड लगाया जाए ताकि होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। सड़क सुरक्षा के दृष्टि से की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही जैसे वाहनों में बैकलाइट,हेडलाइट एवं इण्डीकेटर, दोपहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग, चार पाहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग तथा व्यावसायिक वाहनों/ ट्रैक्टर ट्रालियों में रेफ्लेक्टर के प्रयोग के सम्बन्ध में पुलिस परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि स्कूलों में अध्यापक भी दोपहिया वाहनों की सवारी के दौरान हेलमेट लगाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों को प्रेरित किया जा सके। एनफोर्समेंट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रोड सेफ्टी पॉलिसी में विगत माह में विभिन्न अपराध जैसे ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन का चालन, बिना सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड, ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग इत्यादि के विरुद्ध किए गए चालानों की समीक्षा करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न अपराधों में प्रयुक्त किए गए वाहनों के लाइसेंस निलंबन की भी कार्यवाही किए जाने की निर्देश दिए। यातायात सुविधा सुगम हो, इसके लिए नगर निगम, परिवहन, पुलिस संयुक्त भ्रमण करते हुए टैक्सी स्टैंड के संचालन स्थान का भ्रमण करें।
प्राइवेट व सरकारी बस स्टैंड अलग अलग करने का सुझाव
जिला बस ऑपरेटर अध्यक्ष अनूप कुमार यादव ने बस स्टैंड में अनावश्यक रूप से बस खड़ी होने के कारण वाहनों के आने-जाने में समस्या की शिकायत करते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की। कहा कि यूपीएसआरटीसी बस स्टैंड को जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भूमि पर बस स्टैंड का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए ताकि प्राइवेट और सरकारी बस स्टैंड को पृथक- पृथक किया जा सके।
महेश/सियाराम