स्कूटी लेकर सड़क पर गिरा किशोर, पिकअप ने कुचलकर हुई मौत

आजमगढ़ (हि.स.)। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में बुधवार को स्कूटी लेकर जा रहा एक छात्र आचानक सड़क पर गिर गया, तभी पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने किशोर को रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुबारकपुर थाना के सुराई गांव निवासी अमन 13 वर्ष पुत्र प्रेमचंद बुधवार को करीब 11 बजे अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए निकला था। अभी वह सठियांव कस्बा स्थित समता इंटर कॉलेज के पास पहुंचा था कि बारिश के चलते सड़क पर हुए कीचड़ में स्कूटी फिसल गई। जिससे अमन व उसका दोस्त सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने अमन को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। घटना की सूचना घर पहुंचते ही अमन के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे में अमन के साथ स्कूटी पर बैठे साथी को मामूली चोट आई है।

राजीव/बृजनंदन

error: Content is protected !!