सोरभोग पातिलादह एवं बिजनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग से मुरादाबाद मंडल की 4 ट्रेनें प्रभावित
– पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मण्डल में हैं सोरभोग पातिलादह एवं बिजनी स्टेशन
मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मण्डल के सोरभोग पातिलादह एवं बिजनी स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य होने के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में गुजरने वाली 4 रेलगाड़ियां में निम्न लिखित गाड़िया प्रभावित रहेंगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 6 जून, 7 जून व 10 जून को परिवर्तित मार्ग न्यू बोंगाईगांव- गोलपाड़ा टाउन-कामख्या द्वारा संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 11 जून को परिवर्तित मार्ग न्यू बोंगाईगांव-गोलपाड़ा टाउन-कामख्या द्वारा संचालित की जाएगी, रेलगाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 7 जून को 160 मिनट मार्ग में रेगुलेटेड रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 15651 गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 जून को गुवाहटी स्टेशन से अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजकर 10 मिनट के के स्थान पर दोपहर 3 बजकर 40 मिनट बजे संचालित की जाएगी।
निमित/आकाश