सोंच समझकर घर से निकलें, रहेगा रूट डायवर्ट

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आगामी चैत राम नवमी पर्व पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद गोंडा में रूट डायवर्ट किया जाएगा। अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों का यह रूट डायवर्जन 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल की रात तक प्रभावी रहेगा। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गोरखपुर व संत कबीरनगर की तरफ से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन डुमरियागंज, उतरौला, गोंडा, जरवल रोड़, रामनगर, मसौली, बाराबंकी होते हुए जाएंगे। जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहन लोलपुर (जिला गोंडा) से नवाबगंज, गोंडा होते हुए प्रस्थान करेंगे। गोंडा की तरफ से जाने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट किया जायेगा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच, गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा जरवल रोड से रामनगर, मसौली, बाराबंकी होते हुए प्रस्थान करेंगे। लखनऊ, बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से रामनगर, जरवल रोड, कर्नलगंज, गोंडा होते हुए गन्तव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। ऐसे भारी वाहन जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, वे जानकी नगर पुलिस चौकी स्थित महराजगंज (थाना इटियाथोक) से डायवर्ट कर आर्यनगर, कटरा बाजार व कर्नलगंज होते प्रस्थान करेंगे।

ऐसे होगा छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन

एसपी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत 16 अप्रैल की दोपहर दो बजे से 17 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक अयोध्या की ओर जाने वाले छोटे व हल्के वाहन (कार/जीप) आदि का रूट भी डायवर्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ की ओर से गोंडा, बलरामपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे-27 पर सोहावल (रौनाही फ्लाईओवर) से बाएं सर्विस लेन से होकर ढेमवा घाट से नवाबगंज होते हुए प्रस्थान करेंगे। लोलपुर ओवर ब्रिज (गोंडा) से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज चढ़ान बस्ती की तरफ से व लोलपुर अण्डर पास से लकड़मण्डी, नवाबगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। लकड़मण्डी तिराहा गांडा से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे भारी एवं माल वाहक वाहन जिन्हें गोंडा से नवाबगंज होकर जनपद अयोध्या, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर आदि जाना है, वे दर्जी कुआं (गोंडा) से ंमोतीगंज, मनकापुर मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। जनपद बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर व अम्बेडकर नगर जाने हेतु तीन मार्ग निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि दर्जीकुआँ से डायवर्ट वाहन झिलाही रेलवे क्रासिंग पार करके मनकापुर, उतरौला, डुमरियागंज होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। इसके अलावा ये वाहन मनकापुर, मसकनवा, बभनान होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। दर्जीकुआं से मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट किए गए वाहन आवश्यकतानुसार मनकापुर-कोल्हमपुर मार्ग होते हुए लोलपुर पुल की तरफ से जनपद बस्ती को प्रस्थान कर सकेंगे। यदि कदाचित वाहन दर्जीकुआँ, वजीरगंज होकर नवाबगंज पहुँच जाते हैं, उन्हें कोल्ड स्टोरेज तिराहा नवाबगंज से तरबगंज-परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर लौटा दिया जाएगा। जो वाहन थाना वजीरगंज क्षेत्र के हैं और उन्हें अयोध्या, बस्ती व अम्बेडकर नगर जाना है, वे टिकरी मोड़ वजीरगंज से मनकापुर रोड पर जाकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती से चलकर गोंडा के रास्ते अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहन उतरौला-मनकापुर के रास्ते कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर की तरफ प्रस्थान करेंगे। यदि नवाबगंज, तरबगंज, परसपुर, कर्नलगंज मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है, तो ऐसी दशा में रगडगंज चौराहा (थाना तरबगंज) से वाहनों को गोंडा शहर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढें : आपके मत बच्चों को दिलाएंगे बोनस अंक

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!