सैनिकों के जाते ही रंग दिखा रहा तालिबान, शव को लटकाकर उड़ाया अमेरिका का चौपर

काबुल | देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार में तालिबान के हाथ लगे अमेरिकी हेलिकॉप्टर को ब्लैक हॉक को उसके लड़ाके उड़ाते दिखे हैं। इसके अलावा उसके लड़ाकों ने एक शख्स को भी मारकर हेलिकॉप्टर से लटका लिया और काफी देर तक उड़ान भरते रहे। कई पत्रकारों ने तालिबान की क्रूरता का यह वीडियो  पर शेयर किया है। यह वीडियो जमीन से शूट किया गया था, इसलिए यह पता नहीं चल पा रहा है कि हेलिकॉप्टर से बंधा हुआ शख्स जिंदा था या नहीं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने एक शख्स का कत्ल कर उसे ही रस्से के सहारे हेलिकॉप्टर से लटकाया था। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए तालिब टाइम्स नाम के ट्विटर अकाउंट ने लिखा है कि यह हमारी एयरफोर्स है, जो कंधार में पेट्रोलिंग कर रही है। यह अकाउंट तालिबान से जुड़ा होने का दावा करता है। 

error: Content is protected !!