सेनानियों की स्मृति में दीपदान किया गया
रगड़गंज(गोण्डा)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंकलाब मिशन के प्रभारी शिवप्रताप शुक्ल के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम हुआ। गोण्डा जनपद के विकास खण्ड बेलसर कार्यालय स्थित “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भ” पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पण के बाद सेनानियों की स्मृति में दीप दान किया गया।
इस दौरान डायट गोण्डा के प्रवक्ता डॉ वीरबहादुर सिंह, एडीओ पंचायत अमित पटेल, बेलसर प्रधान प्रतिनिधि रज्जन बाबा, बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह “नीरज”, शिक्षक संघ के कृष्ण कुमार पांडेय, राजकुमार, मनरेगा ऑडिटर फरीद खान, सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश मिश्रा, समाजवादी पार्टी के नेता विपनेश यादव, उदयपुर विश्वविद्यालय के क्रिमिनोलॉजी स्कालर चंद्रकेतु मिश्र, राहुल वाल्मीकि, हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार मथुरा प्रसाद मिश्र, दैनिक जागरण के अजय तिवारी, कर्मचारी संघ के संतोष वर्मा, विकास खण्ड कार्यालय के अर्जुन प्रसाद, रामलखन, सीएचसी बेलसर के वेदप्रकाश जायसवाल, रमेश मोदनवाल, छोटू भारती सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।