सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मैं दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया
स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, पंत नगर गोण्डा के विद्यालय प्रांगण में बाल वाटिका के छात्र/छात्राओं के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि डॉ0 आरती श्रीवास्तव प्रधानाचार्या नारी ज्ञानस्थली, डॉ0 हरप्रीत कौर विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग नारी ज्ञानस्थली व विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सुजैन दत्ता, ऐकेडमिक डायरेक्टर श्री अषोक तिवारी व विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 परमिंदर संधू एवं सेंट जेवियर्स विद्यालय मालवीय नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती जीन आनदंम ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पष्चात विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा जेवेरियन ऐंथम, प्रेज ऑफ लॉर्ड, सर्किल टाइम, बीट बस्टर्स, बच्चों की अदालत कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की जिसे देख उपस्थित अभिभावकों ने काफी सराहा।
उक्त अवसर विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता ने आज के इस युग में बच्चों को हर एक क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुये कहा कि षिक्षा के नये बदलते परिवेष में हम सभी को जागरूक होने की आवष्यकता है जिससे षिक्षित समाज की परिकल्पना पूर्ण होगी। इसी के साथ-साथ पूरे वर्ष षिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने के लिये वर्तिका मिश्रा एवं जाह्नवी सिंह गौर, सर्वाधिक उपस्थिति के लिये प्रतिष्ठ कुमार एवं क्षितिज मनिक व सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ जूनियर के लिये अक्षिता सिंह व गौरांष्ी शर्मा के साथ-साथ विभिन्न शैक्षिक गतिविधयों में अच्छा प्रदर्षन करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 परमिंदर संधू ने उपस्थित समस्त अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।