सेंचुरियन टेस्ट तीसरा दिन लंच : दोहरे शतक से चूके डीन एल्गर, दक्षिण अफ्रीका को 147 रन की बढ़त
सेंचुरियन (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के बेहतरीन शतक (185) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक 7 विकेट पर 392 रन बना लिये हैं। मार्को यान्सन 72 और कागिसो रबाडा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 147 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के पारी की शुरुआत खराब रही और एडन मार्करम 11 के कुल स्कोर पर केवल 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इसके बाद दीन एल्गर ने टोनी डी जॉर्जी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 104 के कुल स्कोर पर बुमराह ने जॉर्जी (28) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। केगन पीटरसन कुछ खास नहीं कर सके और केवल 2 रन बनाकर बुमराह के दूसरे शिकारा बने।
इसके बाद डेविड बेंडिघम और एल्गर ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। 244 के स्कोर पर सिराज ने बेंडिघम को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। बेंडिघम ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। काइल वेरेन कुछ खास नहीं कर सके और 249 के कुल स्कोर पर केवल 4 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल को कैच देकर चलते बने।
249 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद मार्को यान्सन और एल्गर ने पारी संभाली और छठे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। इस दौरान एल्गर ने अपना डेढ़ सौ रन भी पूरा किया। 360 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने एल्गर को राहुल के हाथों कैच कराकर उनकी शानदार पारी का अंत किया। एल्गर ने 287 गेंदों पर 28 चौकों की बदौलत शानदार 185 रन बनाए।
इसके बाद अश्विन ने 391 रनों के कुल स्कोर पर गेराल्ड कोएट्जी (19) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को सातवाां झटका दिया। मार्को यान्सन और कागिसो रबाडा ने इसके बाद लंच तक और कोई नुकसान नहीं होने दिया। यान्सन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 72 रन बनाए। उनके साथ रबाडा 1 रन बनाकर अविजित हैं।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 और शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा व रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए, केएल राहुल का शतक
इससे पहले भारत की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। रबाडा के अलावा नान्द्रे बर्गर ने 3, मार्को यान्सन और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 विकेट लिया।
सुनील