सूने पड़े मकान में जेवर समेत लाखों की चोरी
कानपुर (हि.स.)। बिठूर थाना क्षेत्र की नई आबादी में बीते दस दिन से बंद पड़े एक मकान में चोरों ने जेवर नकदी समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र में बसी नई आबादी निवासी दीप चन्द्र रावत दस दिन पूर्व अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल एक शादी समारोह में गए थे। शनिवार की सुबह जब परिवार वापस लौटा तो देखा की घर में चोरी हो चुकी है।
दीप चन्द्र रावत ने पुलिस को सूचना दी कि सूना मकान पाकर चोरों ने घर से 38 हजार रुपये नगद, महंगी साड़ियां और जेवर चोरी कर ले गये है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया। पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने एवं शीघ्र अनावरण करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
राम बहादुर/दीपक/मोहित