सूची में नाम न होने पर मायूस हुए मतदाता
– मतदाताओं का आरोप उनका वोट किसी और ने डाला, भगा रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट
लखनऊ (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जनपदों में मतदान हो रहा है। इसी बीच यह खबर आ रही बीएलओ की लापरवाही के चलते मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम नहीं हैं। इसकी वजह पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट वोटरों को लौटा रहे हैं। मतदान न कर पाने की वजह से मतदाता मायूस है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विपुल खण्ड तीन के बूथ पर पहुंचे कुछ मतदाताओं का आरोप है कि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। इसकी वजह से वह लोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं। लखनऊ के कैसरबाग स्थित नवीन मार्केट में जहां पर भाजपा का महानगर कार्यालय है, उस भवन में निवास करने वाले कई लोगों का भी इस बार के मतदाता सूची से नाम गायब है।
इसी तरह गोरखपुर के पोलिंग बूथ सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में भी मतदाता मतदान नहीं कर पा रहे हैं। आरोप है की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। इतना ही नहीं गलत नाम होने की वजह से पीठासीन अधिकारी उन्हें वापस लौट रहे है। बीएलओ ने भी उन्हें बताया कि बाहर का बताया है।
मथुरा जनपद चौमुंहा के सर्वोदय इंटर कॉलेज पर बने बूथ पर पहुंची महिलाओं ने उनका पहले से ही वोट डलने का आरोप लगाया हैं। अंदर बैठे अधिकारी बोल रहे हैं कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। इसकी वजह से वह मताधिकार का प्रयाग नहीं कर पायी और मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
जिला मैनपुरी के नगर पालिका के बूथ नगला पजाबा बूथ पर मतदाताओं ने जमकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उन्हें वोट डालने से रोक रहे हैं। वेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है। आगरा जिले बेसिक प्राइमरी विद्यालय नुनिहाई के बूथ संख्या 615 पर मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है। वोटरों ने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम पर की है।
दीपक/राजेश तिवारी