सुष्मिता सेन ने बेटी अलीशा को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा आज अपना 13 वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर सुष्मिता सेन ने बेटी अलीशा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सुष्मिता ने बेटी अलीशा की कई साड़ी तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- ‘मेरे जीवन के प्यार को 13वें जन्मदिन की बधाई। अलीशा का अर्थ है नोबेल, भगवान द्वारा प्रोटेक्टेड और भगवान का दिया हुआ गिफ्ट और सच में तुम मेरे लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं हो। मैं उसकी आंखों में, उसके विश्वास में और सबसे जरूरी उसके काम में प्यार की पवित्रता और पावर ऑफ डिविनिटी देखती हूं।’

सुष्मिता के इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलिब्रिटी प्रतिक्रिया देते अलीशा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

सुष्मिता सेन ने महज 24 साल की उम्र में दो बेटियां रीनी और अलीशा को गोद लिया।सुष्मिता सिंगल पेरेंट होते हुए भी दोनों बच्चियों को बहुत अच्छी परवरिश दे रही हैं। सुष्मिता अक्सर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें एवं वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं और अक्सर अपनी बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं।

सुरभि सिन्हा

error: Content is protected !!