सुलतानपुर : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सुलतानपुर (हि.स.)। थाना धम्मौर पुलिस ने पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं। 
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि थाना धम्मौर पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट में आरोपित पिकौरा गांव निवासी संतोष कोरी पुत्र स्व. रामतेज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर व एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस को आरोपित की सरगर्मी से तलाश थी। इस पर पच्चीस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपित को न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

error: Content is protected !!