सुलतानपुर: पचीस हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
सुलतानपुर (हि.स.)। हलियापुर थाना पुलिस ने लूट हत्या के आरोपित एक पचीस हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस-मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसओ ने रविवार को बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कई टीमें गठित की गई हैं। बीती रात थानाध्यक्ष हलियापुर पुलिस टीमों के द्वारा मुखबिर की सूचना पर इनामिया आरोपित बस्ती जिले के रामनगर निवासी रमजान अली पुत्र अली मुल्ला को जग्गी बाबा पुलिया के सौ मीटर दूर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल आरोपित को इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती किया गया। इसके पास से 18 हजार रुपये नगद अवैध तमंचा, मोटर साइकिल बरामद किया गया है।