सुभासपा ने लखनऊ समेत पांच नगर निगम उम्मीदवारों का एलान किया

– ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर निकाय चुनाव की जानकारी दी

– उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर निकाय चुनाव में उतरने की बताई रणनीति

लखनऊ (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को आखिरकार निकाय चुनाव का बिगुल फूंक दिया। अपनी पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर बोले कि हमारी भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं और वह अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने प्रथम चरण के पार्टी उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की।

सुभासपा अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। इसके तहत पहले चरण में पांच नगर निगमों, 117 नगर पंचायतों और 87 नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ से अलका पांडेय, महेश प्रजापति प्रयागराज, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर में रमेश राजभर, वाराणसी आनंद तिवारी को मेयर उम्मीदवार बनाया गया है।

साफ-सफाई और बेहतर सड़क के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव

ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार नाली, सड़क, खड़ंजा, साफ-सफाई, पेयजल के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे। इसके साथ ही नगर निकाय से जुड़ी सुविधाओं और राहत दिलाए जाने पर जोर दिया जाएगा। सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिजली जैसे मुद्दे के साथ चुनाव लड़ेंगे। घरेलू बिजली बिल माफी का मुद्दा प्रमुख होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब-दिल्ली में अगर बिजली माफ है तो यूपी में भी ऐसा हो सकता है। यूपी में भी केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा हो।

सपा-बसपा नेता सुभासपा के साथ आए

निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) व बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में सेंधमारी की है। सुभासपा में बुधवार को सपा और बीएसपी के कई नेता शामिल हुए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने खुद दोनों पार्टियों से आए हुए नेताओं को सुभासपा में शामिल कराया। इनमें प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर और वाराणसी से आनंद तिवारी समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं। इनमें कुछ नेताओं को मेयर का उम्मीदवार भी बनाया गया है।

मोहित वर्मा

error: Content is protected !!