सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को 9 जजों के नामों की सिफारिश
नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 9 जजों के नामों की सिफारिश की है।
कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट की जज बीवी नागराथन के नाम की भी सिफारिश की है। अगर नागराथन के नाम की सिफारिश पर सरकार से मंजूरी मिलती है तो 2027 में देश की पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी।
कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए तीन महिला जजों के नामों की सिफारिश की है। कॉलेजियम की सिफारिश में कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस बीवी नागराथन, तेलंगाना हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस हीमा कोहली और गुजरात हाईकोर्ट की जज बेला त्रिवेदी के नाम शामिल हैं। कॉलेजियम की ओर से की गई सिफारिशों को अभी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। अपलोड करने के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।