सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई
नई दिल्ली(हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है।
जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया। कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। अब्बास की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी राष्ट्रीय रायफल संघ के सदस्य हैं। उनके पास लााइसेंस भी है। बावजूद इसके यूपी में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया। निचली अदालत ने समन और गैरजमानती वारंट जारी कर दिया । उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
संजय/मुकुंद