सीतापुर : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एसडीएम ने दी चेतावनी

सीतापुर (हि.स.)। अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका प्रशासन की नजरें टेढ़ी हो गईं हैं।शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर अभियान चलाया। राजा रघुबर दयाल इंटर कालेज की चहारदीवारी के सहारे दुकानें और मकान बनाने वाले अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है।
एसडीएम सदर अमित भट्ट क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की टीम ने बट्स गंज चौराहे पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। कई मकानों के बाहर बनी बाउंड्रीवाल को जेसीबी ने धवस्त कर दिया। वहीं आवास विहीन अतिक्रमणकारियों को एसडीएम ने 2 दिनों का समय दिया है। प्रशासन ने अवैध रूप से बनी इन बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि 2 दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली ना किया तो भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
एसडीएम सदर अमित भट्ट ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि लंबे समय से भूमाफिया राजा रघुवर दयाल इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवाल पर अतिक्रमण किए हुए थे, इन लोगों ने पक्के निर्माण भी करा लिए थे। भू माफियाओं ने दुकानें और मकान बनाकर मुख्य मार्ग को संकुचित कर दिया था। कई बार शिकायतें भी हुई ।प्रशासन ने नोटिस दी पर अतिक्रमणकारी अवैध कब्जा हटाने को तैयार नहीं हुए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज प्रशासनिक अफसरों ने अभियान चलाकर पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम व नगरपालिका के ईओ गुरु प्रसाद पांडे ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। 

 आवश्यकता है

 संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com

जानकी शरण द्विवेदी

 कलमकारों से ..

 तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :

जानकी शरण द्विवेदी

सम्पादक

E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!