सीडीओ ने मतदाता जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी
वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विकास भवन से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन जनपद भ्रमण में विशेष रूप से लो वोटर टर्न-आउट वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेगी।
चुनाव में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन विधान सभा स्तर पर किया जायेगा। प्रतियोगिताओं के लिए उच्च शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग, एन०एस०एस० एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड विधान सभा स्तर पर एन०एस० एस० के नामित स्वीप को-आर्डिनेटर्स, सिविल डिफेन्स, एन०सी०सी० दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जनजातीय विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। विधान सभा में मतदाता एक्सप्रेस वैन नियत तिथि को सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। विधान सभा से शाम 7:00 बजे के बाद अगले जनपद के लिए प्रस्थान कर रात्रि में पहुँच कर विश्राम करेगी। विधान सभा में तैयार रूट चार्ट एवं कार्यक्रम के अनुसार यथा सम्भव अधिकाधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता एक्सप्रेस वैन द्वारा भ्रमण कराया जाएगा। विधान सभा में नियत तिथि को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा, महिला, दिव्यांग मतदाताओं, ट्रांस जेण्डर, जन जाति के आश्रम व एकलव्य स्कूलों में अर्ह व्यक्तियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण तथा मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
श्रीधर/दिलीप