सिलेंडर में लगी आग, चार की मौत, 16 झुलसे
राज्य डेस्क
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर के माता का थान इलाके में रेहवासी कॉलोनी में घरेलू सिलेंडर में आग लग जाने से लगातार कई विस्फोट हुए जिसमें की चार लोगों की मौत हो गई वहीं 16 से अधिक लोग झुलस चुके हैं। झुलसे हुए लोगो को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल आया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी गांधी अस्पताल पहुचे है । इधर घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करती संवेदना व्यक्त की है। घटना दोपहर बाद कि है जोधपुर के पूजला इलाके के कीर्ति नगर क्षेत्र में एक के बाद एक धमाके हुए। देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आए गया।जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर स्थित इस घर में अवैध रूप से गैस सिलेंडर का कारोबार होता था। एक सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, इस पर काम करने वाले व्यक्ति ने माचिस की तीली लगाकर गैस लीक चेक करने की कोशिश की इस दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने कई लोगो को अपनी चपेट में ले लिया। माना जा रहा है कि घर में गैस सिलेंडर बड़ी संख्या में रखे हुए थे, उनमें ही किसी सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के इलाके में तीन से चार धमाके सुने गए। जानकारी में यह बात सामने आई है यहा अवैध तरीके से गैस भरी और निकले जाने का काम होता था। जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान घर के बाहर एक गैस एजेंसी की पिकअप गाड़ी भी खड़ी थी। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की एक के बाद एक कई गाड़ीया पहुची। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी की मौके पहुंचे और सभी को संभालने का प्रयास किया। घटना की जानकारी पर जिला कलेक्टर भी गांधी अस्पताल पहुंचे और जायजा लेकर झूलसे लोगों के त्वरित उपचार के लिए दिशा निर्देश दिए है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है।
यह भी पढें : शादी से इंकार की खौफनाक सजा, जिंदा जलाई गई युवती
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक