सिपाही भेदजीत की हत्या मामले में फरार दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर

उरई (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र की फैक्टरी एरिया में रविवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को मार गिराया। ये दोनों बदमाश सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती मंगलवार देर रात को फैक्टरी एरिया में हाईवे पर चौकी के पास दो बदमाशों ने सिपाही भेदजीत सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थी। रविवार दोपहर को सूचना मिली कि सिपाही की हत्या के फरार आरोपित फैक्ट्री एरिया में छिपे हुए हैं। इसके बाद एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली एवं आटा की पुलिस टीम पहुंची। बदमाशों ने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें मोटर साइकिल सवार बदमाश मारे गए। प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह राठौर के हाथ में भी गोली लगी है।

एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश उरई के सरसौखीका निवासी कल्लू और राहिया गांव निवासी रमेश के रूप में हुई है। दोनों हत्या, चोरी एवं लूट के कई अपराधों में संलिप्त हैं।

विशाल/दीपक /राजेश

error: Content is protected !!