Site icon हिन्दुस्तान डेली न्यूज़

सिटी फारेस्ट के पास कपड़ा गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

19dl m 325 19032024 1

गाजियाबाद (हि.स.)। सिटी फारेस्ट इलाके के एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गयी। जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन कोतवाली पर कॉलर कृष्णलाल ने सूचना दी कि ए-1 शाही एनक्लेव सिटी फॉरेस्ट के सामने कटे वेस्टीज कपड़े के गोदाम में आग लग गयी है। सूचना पर एफएसओ सहित 4 फायर टैंकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां देखा कि कटे हुए कपड़े के गोदाम में आग जल रही थी। फायर सर्विस यूनिट ने शीघ्रता से होज पाइप लाइन बिछाकर आग बुझाना शुरू किया। आग की विकरालता को देख कर सीएफओ गाजियाबाद ने फायर स्टेशन वैशाली से फायर टेंडर की मांग की गई। फायर सर्विस यूनिट के द्वारा आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया था। कपड़े गोदाम के मालिक दो हैं, जिनका नाम कृष्ण लाल व खड़क सिंह हैं और दोनों के पास-पास प्लॉट थे। घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई।

फरमान अली

FacebookWhatsAppLinkedInTelegramMessengerTwitter
Exit mobile version