सिंचाई विभाग ने करोड़ों रुपये के कीमत की जमीन खाली करायी

लखनऊ (हि.स.)। सरोजनी नगर तहसील के यूसूफनगर बगियामऊ परगना बिजनौर के खसरा संख्या 150 में 12 सौ स्क्वायर मीटर जमीन को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के लखनऊ खण्ड के अधिकारियों ने खाली करायी। करोड़ों रुपयों कीमत की खाली करायी गयी जमीन को एक प्रतिष्ठित स्कूल द्वारा कब्जा किया हुआ बताया जा रहा है।

मंगलवार को सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुशांत गोल्फ सिटी में एक प्रतिष्ठित स्कूल के बाहर बुलडोजर खड़ा कराया तो वहां मौजूद स्कूल कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। बावजूद इसके सिंचाई विभाग के अभियंता व अधिकारी नहीं माने। उन्होंने मौके पर जमीन की नापी करायी और इसके बाद दीवार हटाकर व मिट्टी के बीच से गड्ढा कर जमीन का तुकड़ा अपने कब्जे में ले लिया।

स्कूल की प्रबंधन ने बातचीत से इंकार कर दिया और स्कूल के प्रवक्ता ऋषि ने कहा कि स्कूल ने कोई कब्जा नहीं किया है। स्कूल के पास जो जमीन है, वो अंसल से खरीदी गयी है। सिंचाई विभाग की कार्रवाई के बाद स्कूल प्रबंधन अपनी तैयारी भी कर रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात को दोहराया है।

शरद

error: Content is protected !!