साले ने जमीन हड़पने के लिए भाड़े पर कराई थी बहनोई की हत्या, दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद (हि.स.)। नारखी थाना पुलिस टीम ने 15 दिन पूर्व युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंकने के मामले में हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या उसके ही साले ने जमीन हड़पने के उद्देश्य से दो लाख की सुपारी देकर कराई थी।

नारखी थाना क्षेत्र के गांव कायथा में 18 मई को विशाल के खेत में सिर कटा एक अज्ञात शव चरी के खेत में पड़ा मिला था। गांव के चौकीदार राजू ने थाने में तहरीर देते हुए हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्या के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या में संलिप्त अभियुक्त एटा निवासी जसरथ अली और प्रेमप्रकाश उर्फ मधुआ को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त छूरी एवं कार बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नगला दखल निवासी गंगा सिंह के रूप में की गई थी। उसके नाम पर 27-28 बीघा जमीन है। उसकी कोई औलाद नहीं है। जमीन के लालच में अभियुक्त कालीचरन ने बहनोई की हत्या के लिए पकड़े गए हत्यारों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसके बाद षडयन्त्र के तहत जसरथ अली व प्रेमप्रकाश उर्फ मधुआ ने 17 मई की रात अत्यधिक शराब पिलाने के बाद अंगोछे से गला दबाया, छूरी से गोदकर एवं गला काटकर युवक की हत्या कर दी गई। शव को उसी अंगोछे में लपेटकर चरी के खेत में फेंक दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपित साला कालीचरन फरार है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।

कौशल/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!