सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा : इंद्रेश कुमार
काशी। सुप्रसिद्ध उदय प्रताप सिंह कालेज में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश की जानिब से एक विशाल जनसभा का आयोजन सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा के शीर्षक पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. इंद्रेश कुमार जी रहे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल जी, सय्यद रजा हुसैन रिज़वी जी और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजिका डा. शालिनि अली जी की विशेष उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगान से हुआ इसके बाद कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में लखनऊ से तशरीफ लाए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैय्यद रजा हुसैन रिज़वी ने अपने संबोधन में कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सभी मुसलमानों को जोड़ने का कार्य करता है तोड़ने का नही तथा भाई चारे का संदेश देता है और कुरान के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। मुहम्मद अफजाल जी ने अपनी बात की शुरुआत तराना ए हिन्दी की लाइन हिन्दी हैं हम वतन हैं हिन्दुस्तान हमारा से करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति श्री राम जी का वंशज है तथा इन्ही को आदर्श मानते हुए हम सारे हिन्दुस्तान को जोड़ने का कार्य करेंगे। डा शालिनी अली जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हमेशा से महिलाओं को सम्मान दिलाने का कार्य किया है और आगे भी करता रहेगा चाहे वो तीन तलाक हो या उनके सम्मान का मसला।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. इंद्रेश कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है और जो वतन का है वो सबका है। मां की महत्तवता बताते हुए कहा कि मां के कदमों में जन्नत है और जो भी इस धरती पर आया है किसी न किसी की कोख में ही आया है तथा धरती भी हमारा पालन पोषण करती है इस लिए ये भी हमारी मां हुई इसी लिए धरती को भी मां जैसा सम्मान मिलना चाहिए। औरत ही किसी की बेटी बनती है किसी की बहन किसी की बीवी अंत में किसी की मां तो औरत को सम्मान मिलना चाहिए कि नही मालिक को सबसे ना पसंद चीज़ तलाक है इस लिए औरत को तलाक नही सम्मान मिलना चाहिए। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब मैं प्राण प्रतिष्ठा करूंगा तो देश की 140 करोड़ जनता की तरफ से करूंगा । आगे बोलते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपके ईद की कोई इज्जत करे तो आपको दिवाली की इज़्ज़त करना सीखना होगा। हम दंगा मुक्त हिंदुस्तान कहते हैं। क्योंकि दंगा करना शैतान का काम है । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की धारा चली है इंसान को इंसान बनाने के लिए और हमारा नारा है आधी रोटी खाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे। भारत के गौरव पर बात करते हुए कहा कि हम वो मुल्क हैं जो दुश्मन को भी हिफाजत देते हैं जैसा अभी रूस यूक्रेन युद्ध में आपने देखा। काशी की महिमा पर कहा कि काशी की नगरी तीन लोक से प्यारी है। अंत में अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने धर्म पे चलें और सबकी इज़्ज़त करें। आओ मिल जुल कर ऐसा हिंदुस्तान बनाएं।
भारत माता की जय
कार्यक्रम के आयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक अजहरुद्दीन भाई ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया उसके राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मौके पर डा अली जफर, महताब खान, जुनेद ताज मुहम्मद, तौकीर अहमद और पूर्वी उत्तर प्रदेश के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।