सात दिवसीय महामृत्युंजय जप व रुद्राभिषेक के लिए निकाली गई कलश शोभायात्रा
मीरजापुर(हि.स.)। हलिया क्षेत्र के सेमरा कला गांव में आयोजित होने वाले सात दिवसीय महामृत्युंजय जप व रुद्राभिषेक के लिए गुरुवार को ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा सेमरा गांव से चलकर गलरा गांव के समीप सेवटी नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर पर पहुंची। वहां कन्याओं तथा महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा। उसके बाद कलश यात्रा वापस सेमरा कला स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां विधि-विधान से आचार्य श्रीकांत मिश्र ने शास्त्रोक्त विधि से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए नवग्रहों की पूजा कर कलश स्थापना कराई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान शिवाकांत तिवारी, कंचन तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
गिरजा शंकर/सियाराम