सात दिन बाद मिला दीपक का कटा सिर, एक आरोपित गिरफ्तार

मेरठ(हि.स.)। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में हत्या के सातवें दिन दीपक त्यागी का कटा हुआ सिर बरामद कर लिया गया। कटा हुआ सिर गन्ने के खेत से मिला। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की शादीशुदा बेटी से संबंध बनाने पर दीपक की हत्या की गई।

खजूरी गांव निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे दीपक त्यागी की सिर कटी लाश मिली थी। उसकी अगवा करके हत्या की गई थी। इसके बाद से ही पुलिस उसके कटे हुए सिर को ढूंढने में लगी थी। लोगों ने दो बार सड़क जाम करके सिर बरामद करने की मांग की थी।

एसपी देहात केशव कुमार लगातार इस मामले को लेकर थाने में कैंप कर रहे थे। क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम इस हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी। गन्ने के खेत से दीपक का कटा हुआ सिर मिल गया। कटा हुआ सिर घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर बरामद हुआ। उसे सीमेंट के खाली बोरे में रखा गया था।

पुलिस के अनुसार, खजूरी के फहमीद नट ने अपनी शादीशुदा बेटी से संबंध बनाने पर दीपक की हत्या की गई। पुलिस ने आरोपित फहमीद नट को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस के इस खुलासे पर सवाल उठाते हुए इसे बड़े षड़यंत्र की ओर इशारा बताया है।

उन्होंने कहा कि कई दिन से ग्रामीण और पुलिस सिर को इस खेत में तलाश कर रहे थे, तब तो कहीं सिर दिखाई नहीं दिया। अब वहां पर कहां से सिर आ गया। पुलिस का कहना है कि तलवार से सिर काटकर दीपक की हत्या की गई। पुलिस अधिकारी आरोपित से पूछताछ करने में जुटे हैं।

कुलदीप

error: Content is protected !!