साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित महिला के खाते में वापस कराए 10 लाख रुपये

लखनऊ (हि. स.)। राजधानी के साइबर क्राइम सेल ने सोमवार को एक पीड़ित महिला के खाते में दस लाख रुपये वापस कराए हैं। इतना ही नहीं जालसाजों के खातों में लगभग 24 लाख रुपये फ्रीज कराये गए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त अभिनव ने बताया कि एक पीड़ित महिला अनीता ने फोन के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें उसने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर कहा कि उनके आधार कार्ड और पेन कार्ड का प्रयोग कर एयरपोर्ट के माध्यम से अनाधिकृत वस्तुओं का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है। इसके चलते उनके खिलाफ मुम्बई क्राइम ब्रांच में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। अगर वो इस मामले से बचना चाहती है तो हमारे उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करें।

इतना कहकर फोन कट जाता है और तुरंत दूसरी कॉल आती है इसमें कुछ युवक खुद को अधिकारी बनकर उनसे अपने खातें में दस लाख रुपये मंगवा लेते हैं। जब उन्हें पता चलता है कि उनके साथ जालसाजी हुई तो वह इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल से करती है। मामले को गंभीरता से लेकर एक टीम बनाकर कार्रवाई की जाती है। टीम ने पीड़िता के खातें में दस लाख रुपये वापस मंगाए है और जालसाजों के खातों में मौजूद 24 लाख रुपये को फ्रीज करवाया है।

दीपक/मोहित

error: Content is protected !!