सांड से बचने के लिए भागे किसान की तालाब में डूबकर मौत

बदायूं (हि.स.)। जिले के दातागंज कोतवाली इलाके के एक गांव में सांड के हमले से बचने के लिए भागे एक किसान की तालाब में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने तालाब से किसान के शव को निकाल कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

दातागंज कोतवाली इलाके सलेमपुर गांव रहने वाले 55 किसान वर्षीय शिवदयाल खेत पर गायों की रखवाली करने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे बचने के लिए जब वह भेज तो पास में तालाब में जा गिरे। तालाब में गिरे शिवदयाल की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। शिवदयाल के साथ हुए हादसे की जानकारी दातागंज कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

परिवारवालों ने बताया कि शिवदयाल रोजाना की तरह खेत पर गायों की रखवाली करने जा रहे थे। तभी सांड ने उन पर हमला बोल दिया। गांव के लोग कई बार आवारा सांड पकड़वाने के लिए ग्राम प्रधान सहित तमाम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लापरवाही की वजह से आज शिवदयाल की मौत हो गई। शिवदयाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

अरविन्द कुमार/बृजनंदन

error: Content is protected !!