सह सरकार्यवाह डाॅ. कृष्ण गोपाल पहुंचे लखनऊ

लखनऊ(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डाॅ. कृष्ण गोपाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। वह निरालानगर स्थित सरस्वती कुंज में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में शामिल होंगे। डाॅ. कृष्ण गोपाल बैठक स्थल निरालानगर पहुंच चुके हैं।

सरस्वती कुंज में 25 जून से संघ की बैठक चल रही है। इस बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सभी चारों प्रान्तों से निकले संघ के नवीन जिला प्रचारक शामिल हैं। बैठक के तीसरे दिन आज पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सभी विभाग प्रचारक आएंगे।

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी आएंगे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी प्रचारकों की बैठक लेने लखनऊ आएंगे। सरकार्यवाह तीन दिन लखनऊ में रहेंगे। सरकार्यवाह की बैठकें 28 जून प्रातः से तय हैं। सरकार्यवाह विभाग प्रचारकों के अलावा प्रान्त व क्षेत्र कार्यकारिणी के प्रचारकों के साथ भी बैठक करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत ने बताया कि संघ की यह रूटीन बैठक है। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का लखनऊ केन्द्र है। वह लखनऊ आ रहे हैं तो बैठक में भी रहेंगे।

बृजनन्दन/दिलीप

error: Content is protected !!