सराफा की दुकान में नौकर ने ही कराई थी लूट, बुर्का पहनकर उसका साथी आया और 10 लाख की लूट कर चला गया
लखनऊ | गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर इलाके में शनिवार सुबह सराफा दुकान में हुई लूट का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर मास्टरमाइंड नौकर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटे गए पूरे गहनों के साथ ही अन्य सामान व वारदात में इस्तेमाल कार बरामद हुई है।
गोमतीनगर विस्तार के रामआसरे पुरवा निवासी आर्यन सोनी उर्फ अंशू की गीता चौराहे पर गोल्ड हाउस ज्वैलरी शॉप है। शनिवार सुबह जब आर्यन का नौकर प्रदीप रावत उर्फ बउवा (20) दुकान पर अकेले बैठा था। तभी बुर्का पहनकर आए एक बदमाश ने पहले तो गहने देखे। फिर असलहे के बल पर प्रदीप के दोनों हाथ टेप से लपेटकर बांध दिए और 10 से 15 लाख रुपये कीमत के गहने लूटकर भाग गया था।
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात कर बदमाश के भागने के डेढ़ मिनट बाद नौकर के दुकान से निकलने, शोर नहीं मचाने समेत अन्य कारणों से उसकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। सीपी, डीसीपी (पूर्वी) व गोमतीनगर विस्तार थाने की क्राइम टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व अन्य माध्यमों से सुराग लगाकर 24 घंटे में वारदात का खुलासा किया है। एसीपी ने बताया कि आर्यन का नौकर प्रदीप रावत ही वारदात का मास्टरमाइंड था। उसने अपने साथी इमरान निवासी अवधपुरी खंड-2, गीतापुरी चौराहा, खरगापुर व संदीप गुप्ता निवासी वशिष्ठ विहार कॉलोनी, रामआसरे पुरवा, गोमतीनगर विस्तार के साथ मिलकर साजिश रची थी।
गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रदीप रावत उर्फ बउवा निवासी रामआसरे पुरवा के साथ ही इमरान व संदीप गुप्ता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से लूटे गए पूरे गहनों के साथ ही वारदात में इस्तेमाल बुर्का, लेडीज सूट, जूते व संदीप की कार बरामद हो गई है।