समाज-परिवार नहीं जेल होगी अपराध करने वालों की जगह : केशव प्रसाद मौर्य

– उप मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला, किया पलटवार

– संजीव जीवा हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी, जल्द सामने आएगी सच्चाई

मीरजापुर (हि.स.)। मीरजापुर दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला और उन्हें गुंडों, माफियाओं, अपराधियों की पार्टी बताया। पुलिस कस्टडी में संजीव जीवा की हत्या और लॉ एंड आर्डर के मामले में सपा के सरकार पर लगाने वाले आरोपों को लेकर उप मुख्यमंत्री ने पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुख से इस प्रकार की बात शोभा नहीं देती। यह घटना निश्चित तौर से दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मीडिया से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा गुंडों, अपराधियों, माफियाओं के भय से उत्तर प्रदेश को मुक्त रखने का है। यदि कोई घटना हो जाती है तो सरकार के लिए भी चिंता का विषय है। जैसे प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या का आयोग व एसआईटी जांच कर रही है, वैसे ही लखनऊ की हत्या की भी जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। जो भी सच्चाई होगी, वह सामने आएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अपराध करने वालों की जगह समाज-परिवार नहीं, जेल में होगी।

कमलेश्वर शरण/मोहित

error: Content is protected !!