समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों का हक लूटा: ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों का हक लूटा है। सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने पिछड़ों का भला नहीं किया। अब जब विपक्ष में हैं तो उन्हें पिछड़ों की चिंता सता रही है।
ओम प्रकाश राजभर ने गुरूवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। जिसका इंतजार था उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। राजभर के इस बयान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर देखा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली दौरा है और वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
बृजनन्दन/मोहित