समलैंगिकों को लेकर यूरोपियन यूनियन का इन देशों से बढ़ा तनाव
इंटरनेशल डेस्क
ब्रसेल्स। समलैंगिकों के अधिकार के हनन के मुद्दे पर पोलैंड और हंगरी का यूरोपियन यूनियन (ईयू) से तनाव और बढ़ गया है। ईयू के मुख्यालय ब्रसेल्स में यह आम शिकायत है कि ये दोनों देश मानवाधिकारों की रक्षा के मामले में ईयू के प्रतिमानों का पालन नहीं कर रहे हैं। अब अंदेशा जताया जा रहा है कि इस मसले पर ईयू इन दोनों देशों के लिए अरबों यूरो की विशेष सहायता रोक सकता है। यूरोपीय आयोग पर यूरोपीय संसद की तरफ से पोलैंड और हंगरी पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बढ़ने के संकेत हैं। ईयू के सदस्य कई दूसरे देश भी मांग कर रहे हैं कि समलैंगिक और ट्रांसजेंडर समुदायों से भेदभाव की नीति अपना रहे इन देशों को दी जाने वाली सहायता रोकी जाए। ईयू अपने कम विकसित सदस्य देशों को एक खास कोष से क्षेत्रीय सहायता देता है, जिसे कोहेशन फंड कहा जाता है। ये कोष ईयू के सदस्य देशों के बीच आर्थिक गैर-बराबरी को खत्म करने के लिए बनाया गया था। पर्यवेक्षकों का कहना है कि हंगरी और पोलैंड के लिए इस फंड से सहायता पर अलग रोक लगाई गई, तो वह एक विस्फोटक फैसला साबित होगा। इस आशंका से वाकिफ ईयू के एक राजनयिक ने ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स से कहा ‘ऐसा फैसला पूरी तरह से गेम चेंजर होगा। यह ऐसा कदम होगा, जिसे वापस लौटाना मुमकिन नहीं होगा।’ ईयू ने कोहेशन फंड के लिए 2021 से 2027 तक के लिए 1.2 ट्रिलियन यूरो का बजट रखा है। पोलैंड को ईयू से 121 अरब और हंगरी को 38 अरब यूरो की सहायता मिलनी है।
यह भी पढ़ें : जन्म दिन पर जो बोलीं शालिनी पाण्डे, सुनकर चौंक जाएंगे आप
ईयू के स्थापना घोषणापत्र में मूल अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने का प्रावधान है। हाल में इस प्रावधान को ईयू के बजट से जोड़ दिया गया। यानी अब बजट को खर्च करते वक्त इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि उस खर्च से ईयू का मूल उद्देश्य पूरा हो। लेकिन कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि अगर इस प्रावधान को सख्ती से लागू किया गया, तो उससे ईयू के बिखराव की शुरुआत हो सकती है। पोलैंड और हंगरी में हाल में ऐसे कानून बनाए गए हैं, जिनके तहत समलैंगिक और ट्रांसजेंडर समुदायों के लिए दिक्कतें खड़ी हुई हैं। ईयू की राय है कि ये कानून इन समुदायों के खिलाफ हैं। इस रूप में ये ईयू की आधारभूत आस्थाओं का उल्लंघन करते हैं। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक यूरोपियन आयोग ने अभी तक नए प्रतिमानों को कोहेशन फंड से धन वितरण की प्रक्रिया से अलग रखा है। लेकिन आयोग की उपाध्यक्ष वेरा जोरोवा ने इस अखबार से कहा ‘अब आयोग को नई शक्ति मिल रही है। वह इसे गंभीरता से ले रहा है। इसे कैसे लागू किया जाएगा, यह तय करने के लिए हम काम कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें : कालेज प्रबंधन ने किया मेधावी छात्रा के फ्री शिक्षा का ऐलान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310