सभी जिले मछुआरा समाज को लाभ देने की बीस मई से पूर्ण करें तैयारी
कानपुर (हि.स.)। केन्द्र की मोदी एवं राज्य की योगी सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मछुआरा समाज को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने कड़ा निर्देश जारी किया है। जिसके क्रम में आगामी सत्र 2023-24 के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही अनुदान एवं सहयोग राशि देने के लिए आवेदन मांगने के लिए उप्र मत्स्य निदेशालय के निदेशक प्रशांत शर्मा ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी मत्स्य विभाग के मंडलीय अधिकारी एवं जिले के जिला मत्स्य अधिकारियों को आवेदन मांगने की तैयारी करने का निर्देश दिया है।
कानपुर जिला मत्स्य अधिकारी ए.के. अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि मछुआरा समाज के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित
1-प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना,
2-मछुआ कल्याण कोष,
3-निषाद राज बोट सब्सिडी योजना,
4-मछुआ दुर्घटना बीमा योजना,
5-किसान क्रेडिट कार्ड
प्रदेश में संचालित इन पांच योजनाओं से लगातार मछुआरा समाज को मजबूत करने का प्रयास जारी है। योगी सरकार ने आगामी सत्र 2023-24 के लिए एक वृहद रूप रेखा तैयार की है। मत्स्य निदेशालय से निर्देश जारी किया गया है कि उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक जनपद में प्रचार-प्रसार किया जाय। जिससे 20 मई से पूर्व लोगों तक जानकारी हो जाए। जिससे योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक लोग आवेदन करें। जिला मत्स्य अधिकारी ने बताया कि 20 मई से मछुआरा समाज के लोगों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपील की जाएगी।
राम बहादुर/बृजनंदन