सब्जी व फल मंडी स्थल का निर्माण कराए जाने की मांग की।

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर ।

उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सब्जी व फल मंडी स्थल का निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 वर्षों से मंडी स्थल निर्माण का मांग किया जा रहा है लेकिन मंडी समिति स्थानीय व जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते मंडी स्थल का निर्माण नहीं हो पाया है। मंडी स्थल का निर्माण ना होने से फल, सब्जी, गल्ला, खाद, बीज विक्रेता व किसानों को काफी परेशानी हो रही है। व्यवसाई किराए पर दुकान लेकर व्यापार कर रहे हैं। जिससे बाजार में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। मंडल की सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद उतरौला उपेक्षा का शिकार है। जबकि तुलसीपुर तहसील में मंडी स्थल की स्थापना कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। मंडी निर्माण हेतु व्यापारियों का कई करोड़ रूपया मंडी समिति कार्यालय उतरौला में जमा है। तत्कालीन एसडीएम अरुण कुमार गौड़ द्वारा कई स्थानों पर मंडी निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करके स्थलीय निरीक्षण किया गया, तथा प्रस्ताव बनाकर एडीएम बलरामपुर को फाइल भेजी गई थी। एडीएम द्वारा जमीन का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया था। निरीक्षण के बाद मंडी निर्माण की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जनहित की समस्या को देखते हुए पुनः सर्वे कराकर मंडी स्थल का निर्माण अभिलंब कराया जाए।

error: Content is protected !!