सब्जी विक्रेता की मौत मामले में उपनिरीक्षक और सिपाही पर मुकदमा दर्ज
कानपुर (हि.स.)। सचेंडी थाना की पुलिस ने सब्जी विक्रेता की मौत मामले में मंगलवार को आरोपित उपनिरीक्षक और एक सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है।
यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने दी। उन्होंने बताया कि सचेंडी निवासी सुनील कुमार राजपूत (30) चकरपुर मंडी में सब्जी बेचता था। मंगलवार सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाया।
परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि सुनील कुमार ने आत्महत्या करने से कुछ समय पूर्व एक वीडियो बनाया था। इसमें आरोप लगाया कि क्षेत्र में तैनात चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव उससे अवैध वसूली करने के साथ ही प्रतिदिन मुफ्त में सब्जी ले जाते थे। इससे वह आए दिन की उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर रह रहा है। घटना के बाद यह वीडियो परिवार के हाथ लग गया और पुलिस के अधिकारियों को दिखाया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में विभागीय कार्रवाई और सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
राम बहादुर/दीपक/दिलीप