सपा विधायक ने पत्रकार को दी धमकी, कानपुर प्रेस क्लब ने फूंका पुतला
विधानसभा चुनाव तक 100 पुतले फूंककर पत्रकार करेंगे विधायक का विरोध
कानपुर (हि.स.)। जनता की आवाज को उठाने वाले पत्रकारों पर पूरे प्रदेश में उत्पीड़न हो रहा है। कभी पुलिस तो कभी अधिकारी और राजनेता धमकी देते रहते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कानपुर में सपा विधायक ने पत्रकार को धमकी दे डाली। इस पर कानपुर प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने सपा विधायक के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और पुतला फूंका। पत्रकारों ने कहा कि अगर विधायक माफी नहीं मांगते तो विधानसभा चुनाव तक उनके 100 पुतले लगातार फूंके जाएंगे।
बेकनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी थी, जिस पर कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने पैरवी की थी। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी आरोपियों के पक्ष से खड़ा हो गया और पत्रकार कुशाग्र पाण्डेय को धमकी दे डाली। इस पर पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया और शुक्रवार को कानपुर प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने सपा विधायक के खिलाफ परेड चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किये और पुतला भी फूंका। कुशाग्र पाण्डेय ने बताया कि दंबग बिल्डर अज्जन की पैरवी कर रहे सपा विधायक ने धमकी दी है कि मामले से हट जाओ। इस तरह की धमकी चौथे स्तंभ पर हमला है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक प्रेस क्लब आकर माफी नहीं मांगते हैं तो विधायक की इस हरकत के लिए उसके नाम के पुतले सौ दिनों तक जलाया जाएगा।