सपा कार्यालय पर हुए विवाद में जिला महासचिव की छुट्टी
मेरठ(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय पर पिछले दिनों जिला महासचिव और कार्यालय प्रभारी के बीच हुए विवाद में पार्टी नेतृत्व ने बड़ी कार्रवाई की है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सपा ने मनोज चपराणा की जिला महासचिव पद से छुट्टी कर दी है।
सपा के जिला कार्यालय पर पिछले दिनों बैठक के दौरान जिला महासचिव मनोज चपराणा और कोषाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह के बीच विवाद हो गया था। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने जब दोनों के बीच विवाद को शांत करने का प्रयास किया तो दोनों आपस में फिर से भिड़ गए। दोनों के बीच भिड़ंत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।
जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले की शिकायत पार्टी नेतृत्व से की थी। जिसके बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर मनोज चपराणा को जिला महासचिव पद से हटा दिया।
डॉ. कुलदीप/मोहित