सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप’ की रिलीज डेट तय

सनी देओल और दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ की रिलीज डेट मेकर्स ने गुरुवार को तय कर दी है। यह फिल्म अगले महीने 23 सितम्बर को रिलीज होगी।

गौरतलब है कि फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ में सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है।

फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इस फिल्म को गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की पटकथा आर बाली ने लिखी है और इसका निर्देशन भी आर बाल्की ही कर रहे हैं। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता-निर्देशक गुरुदत्त को समर्पित है।

सुरभि सिन्हा

error: Content is protected !!