सड़क हादसे में एलआईसी के दो एजेंटों की मौत, चार जख्मी
रायबरेली (हि.स.)। नसीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को लोडर की टक्कर में एक बोलेरो खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हैं। बोलेरो सवार एलआईसी के एजेंट थे और एक मीटिंग में हिस्सा लेने फैजाबाद जा रहे थे।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन जायस मार्ग पर टेढ़वा पुल पर रविवार को सामने से आ रही लोडर ने बोलेरो में टक्कर मार दी। चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिससे वह गहरी खाई में पलट गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को नसीराबाद सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हटका ऊंचाहार निवासी संजीव शुक्ल (45) और विकास शुक्ल (43) को मृत घोषित कर दिया। शिव कुमार तिवारी, सुधीर कुमार, संदीप तिवारी और शनि शुक्ला के सिर पर गंभीर चोट होने से प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। लोडर चालक मौके से भाग निकला।
नसीराबाद थानाध्यक्ष रामलखन ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग एलआईसी के एजेंट और एक मीटिंग में भाग लेने के लिए फैजाबाद जा रहे थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और घायल हुए चार लोगों का इलाज़ चल रहा है।
रजनीश/दीपक/पवन