संभल के मसूद गाजी का बहराइच से भी जुड़ाव!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर लगने वाले नेजा मेले पर प्रतिबंध लगाए जाने का मामला इन दिनों चर्चा में है। इतिहास के पन्नों में दर्ज तथ्यों के अनुसार, सैयद सालार मसूद गाजी का न केवल संभल बल्कि बहराइच से भी गहरा संबंध है।

कौन था सैयद सालार मसूद गाजी?

इतिहासकारों के मुताबिक, सैयद सालार मसूद गाजी का जन्म 1014 ईस्वी में अजमेर में हुआ था। वह प्रसिद्ध विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी का भांजा और उसकी सेना का सेनापति था। महमूद गजनवी ने भारत पर कई बार आक्रमण किए और अपनी सत्ता का विस्तार किया, जिसके बाद सालार मसूद ने भी इसी नीति को अपनाया। वह तलवार की धार पर अपनी विस्तारवादी सोच को आगे बढ़ाने के लिए 1030-31 के आसपास उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेना लेकर निकला।

अवध और बहराइच में सालार मसूद का प्रवेश

इतिहासकार बताते हैं कि सालार मसूद गाजी अपनी सेना के साथ बाराबंकी के सतरिख होते हुए बहराइच और श्रावस्ती के इलाकों में पहुंचा। उस समय यह क्षेत्र महाराजा सुहेलदेव के शासन के अंतर्गत था। सालार मसूद यहां के राजाओं के साथ युद्ध करते हुए आगे बढ़ा, लेकिन स्थानीय शासकों की प्रतिरोधक शक्ति ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। 1034 ईस्वी में बहराइच जिला मुख्यालय के पास बहने वाली चित्तौरा झील के किनारे महाराजा सुहेलदेव ने 21 अन्य छोटे-छोटे राजाओं के साथ मिलकर सालार मसूद की सेना पर हमला बोला। यह युद्ध इतना भयंकर था कि इसमें सालार मसूद और उसकी सेना पूरी तरह पराजित हो गई। युद्ध में सालार मसूद मारा गया और उसके सैनिक भी बड़ी संख्या में हताहत हुए।

यह भी पढें : गुरुवार को गोंडा आएंगे CM, यह है कार्यक्रम

बहराइच में कब्र और मकबरे का निर्माण

सालार मसूद गाजी की मृत्यु के बाद उसे बहराइच में दफना दिया गया। मान्यता है कि जिस स्थान पर उसे दफनाया गया, वहां पहले ऋषि बालार्क का आश्रम था और पास में ही एक कुंड था, जिसे सूर्यकुंड कहा जाता था। सालार मसूद की मौत के करीब 200 साल बाद, 1250 ईस्वी में दिल्ली के तत्कालीन शासक नसीरुद्दीन महमूद ने उसकी कब्र पर एक मकबरा बनवाया और उसे एक संत के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास किया। इसके बाद, मुगल शासक फिरोज शाह तुगलक ने इस मकबरे का विस्तार कराया और उसके चारों ओर कई गुम्बद और अब्दी गेट का निर्माण कराया। कालांतर में यह स्थान सालार मसूद गाजी की दरगाह के रूप में प्रसिद्ध हो गया, जहां हर साल एक विशेष मेले का आयोजन होने लगा, जिसे ‘दरगाह मेला’ कहा जाता है।

विवादों में क्यों आया सालार मसूद गाजी?

इतिहासकारों के अनुसार, सालार मसूद गाजी एक आक्रांता और महमूद गजनवी के विस्तारवादी एजेंडे का हिस्सा था। वह भारतीय शासकों के खिलाफ लड़ता रहा और इस क्षेत्र में सत्ता स्थापित करना चाहता था, लेकिन महाराजा सुहेलदेव ने उसे पराजित कर दिया। हालांकि, बाद के वर्षों में उसे एक सूफी संत के रूप में प्रचारित किया गया और बहराइच में उसकी दरगाह को आस्था का केंद्र बना दिया गया। संभल जिले में नेजा मेले पर प्रतिबंध के फैसले ने इस पूरे मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। कई लोग इसे एक ऐतिहासिक युद्ध की हार के बाद की सच्चाई मानते हैं, तो कुछ इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देखते हैं।

यह भी पढें :  44 साल बाद 24 निर्दोषों के तीन हत्यारों को फांसी

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!