शेरवुड कॉलेज में खास अंदाज में मनाया गया अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन मनाया
नैनीताल (हि.स.)। सदी के महानायक कहे जाने वाले बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को 80 वर्ष के हो गए। इस ऐतिहासिक मौके को उनके नैनीताल स्थित विद्यालय-शेरवुड कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के चैपल में सुबह विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू की अगुवाई में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसके बाद विद्यालय के प्रांगण में काफी बड़ा केक काटा गया और सभी विद्यार्थियों को विद्यालय कर्मियों में वितरित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘बर्थ डे सांग’ गाकर बधाई दी जबकि प्रधानाचार्य संधू ने सिने अभिनेता बच्चन के विद्यालय से जुड़े प्रसंगों, उनके यहीं से सर्वप्रथम नाटकों में अभिनय करने और विद्यालय का प्रतिष्ठित कैंडल कप जीतने, विद्यालय के स्विमिंग पूल के निर्माण में पत्थरों को ढोने के श्रमदान तथा कभी भी नैनीताल का प्रसंग आने पर नैनीताल और शेरवुड कॉलेज में बिताए गए दिनों का खुलकर जिक्र करने आदि को याद किया तथा कहा कि उनकी तरह ऐसे बड़े-ऊंचे मुकाम पर पहुंचना विद्यालय के सभी कर्मियों के साथ बच्चों को भी खास तौर पर प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने बताया कि 1958 के दौर में तत्कालीन प्रधानाचार्य लेवलिन ने शेरवुड कॉलेज में नगर के दूसरे स्विमिंग पूल के निर्माण का बीड़ा उठाया था। तब विद्यालय के पास संसाधनों की कमी थी, ऐसे में अमिताभ सहित 1957-58 बैच के विद्यार्थियों ने अपने बैग्स में स्विमिंग पूल के निर्माण हेतु डायनामाइट से तोड़े जाने वाले पत्थरों को लेकर खड्ड में फेंककर आते थे। सर्वाधिक पत्थर फेंकने वाले बच्चों को इनाम के तौर पर बाजार घूमने का अधिक मौका मिलता था। उन्हें खुशी है कि विद्यालय को अमिताभ बच्चन जैसे सदी के महानायक की विरासत मिली है, जिसे यहां के बच्चे निरंतर आगे ले जा रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के हेम चंद्र पांडे, एसडी पाठक, पूनम स्वामी, एपी सिंह व बर्सर बासु साह सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
डॉ. नवीन जोशी