शिवपाल यादव ने लखनऊ हादसे में हुई युवकों की मौत पर जताया दुख
– सरकार से की मांग पीड़ितों को मिले मुआवजा
लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को लखनऊ में हज हाउस के सामने हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत पर दुख जताया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हज हाउस के आसपास यातायात व्यवस्था बहुत ही अव्यवस्थित है। प्रशासन संज्ञान ले और त्वरित समाधान करे।
उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना शोकाकुल परिवार के साथ है। किसी भी परिवार के लिए इस अपूरणीय क्षति की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन मेरा सरकार से आग्रह है कि पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
दीपक/सियाराम