शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड उत्तरी क्षेत्र के सहयोग से कानपुर के 44805 अभ्यर्थी प्रशिक्षित

कानपुर (हि.स.)। केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से भीड़ समाप्त हो गई। इससे पहले यहां भारी भीड़ लगी रहती थी। कानपुर जिले के उच्च शिक्षा पाली टेक्निक एवं बीटेक समेत अन्य शिक्षा ग्रहण करने वाले 44805 अभ्यर्थियों को अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक प्रशिक्षण कराया गया। यह जानकारी शुक्रवार को बोर्ड के निदेशक एस.के.मेहता ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर के लखनपुर में स्थित शिक्षुता प्रशिक्षण उत्तरी क्षेत्र कुल सात राज्यों में उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यार्थियों को भारत सरकार प्रशिक्षण कराती है। जिसके बाद छात्र-छात्राओं को कुशल होने के बाद, उन्हें कहीं न कहीं रोजगार पाने में आसानी हो जाती है।

इस कार्यालय से देश के सात प्रदेश उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर और पंजाब के छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कराने की सुविधा दी जाती है। केन्द्र में जब से नरेन्द्र मोदी सरकार आई है, उसके बाद से इस विभाग में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है। अब अभ्यार्थियों को इस कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ता है। सरकार ने ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है। ऑनलाइन सेवा से छात्रों को बहुत आसानी हो गई है।

कानपुर जिले के अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल 44805 अभ्यार्थियों का आनलाइन आवेदन लेकर परीक्षा कराया गया और परिणाम आने के बाद सभी का प्रशिक्षण कराया गया।

राम बहादुर/बृजनंदन

error: Content is protected !!