शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘ब्लड डैडी’ का टीजर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का टीजर रिलीज हो गया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। टीजर में शाहिद को कोट-पैंट पहने और हाथ में चाकू लिए देखा जा सकता है। इस फिल्म में संजय कपूर भी नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। कुल मिलाकर इस फिल्म में माफिया, ड्रग्स, पुलिस, परिवार और अपराध है।

शाहिद की अली अब्बास जफर के साथ यह पहली फिल्म है। फिल्म में शाहिद के अलावा रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी भी हैं। ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। ‘ब्लडी डैडी’ साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म ‘निट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर का नया अवतार प्रशंसकों ने पसंद किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ”जॉन विक वाइब्स”। एक अन्य ने लिखा, ”देसी जॉन विक।” कई लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में भी रिलीज करने की मांग भी की है।

लोकेश चंद्रा

error: Content is protected !!