शादी कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार
मीरजापुर (हि.स.)। शादी के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को एसओजी, सर्विलांस व राजगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नदिहार गांव से गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व नगदी बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सोनभद्र निवासी शहजाद उर्फ दिलीप, शैलेश कुमार उर्फ सत्या, हमीरपुर निवासी हरिचरण तिवारी, ददरा के रहने वाले जितेन्द्र बिंद उर्फ देवकी, सन्तोष बिंद, ओमप्रकाश बिंद, शहजाद की पत्नी सीमा, सीता और सोनभद्र के छोटेलाल को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित शहजाद उर्फ दिलीप, शैलेश कुमार उर्फ सत्या व जितेन्द्र बिंद उर्फ देवकी पास से तीन देशी तमंचा 315 बोर व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया। घटना में प्रयुक्त चार मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन व 15 हजार रुपये बरामद किया गया। राजगढ़ थाने पर विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि विभिन्न जनपद व प्रदेशों के अलग-अलग लोगों से सम्पर्क कर शादी कराने के नाम पर उन्हें बुलाते हैं। उनको सुन्दर लडकियां दिखाकर मुंह दिखाई या नेग के नाम पर पैसा वसूलते हैं। पैसा न मिलने पर उनको बंधक बनाकर मारते-पीटते हैं और जान से मारने का भय दिखा कर उनके परिवार व रिश्तेदारों से ऑनलाइन पैसा मंगाते हैं। इसके पूर्व भी हम लोग कई बार ऐसी घटना कर चुके हैं।
राजगढ़ थाने पर 20 मार्च को हमीरपुर निवासी जगतराम ने नामजद आरोपितों के विरुद्ध शादी के लिए रिश्ते का झांसा देकर बुलाकर मारने-पीटने, पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।
गिरजा शंकर/दीपक/सियाराम