शहर को जीरो वेस्ट बनाने के लिए निगम ने 25 स्थानों पर लगाए कंपोस्टर
गाजियाबाद(हि.स.)।शहर को जीरो वेस्ट बनाने के लिए निगम ने 25 स्थानों पर कंपोस्टर लगाए हैं। इपको इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के प्रत्येक जोन में गीले कचरे तथा सूखे कचरे के समाधान के लिए कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जिसकी कड़ी में प्रथम चरण में वसुंधरा जोन के गीले कचरे के समाधान के लिए अधिकांश सोसायटीओं में कंपोस्टिंग किट लगाई जा चुकी हैं और कार्यवाही जारी है। इस किट को लगाने से सोसायटी में रहने वाले निवासी गीले कचरे को इस कमपोस्टर में डालते हैं और कचरे से बने खाद को प्राप्त करते हैं और उस खाद का सदुपयोग कर रहे हैं, ऐसी सुखद योजना के साथ निवासी एक अच्छे शहर का अनुभव कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त की शहर को जीरो वेस्ट बनाने की योजना सफल होती दिखाई दे रही है जिसके क्रम में देखने में आया है कि वसुंधरा जोन की लगभग 25 से अत्यधिक सोसायटियों में 100 से अधिक कंपोस्टर लगाए गए हैं,।जिससे गीले कचरे का समाधान हो गया है। गीले कचरे को कैंपोस्टीइंग के माध्यम से खाद्य सोसाइटी के अंदर ही बनाई जा रही है और उसका सदुपयोग किया जा रहा है।
महेंद्र सिंह तँवर ने बताया कि 400 लीटर कंपोस्ट की क्षमता वाले कंपोस्टर को सोसाइटी में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगाया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय निवासी काफी खुश हैं।
एमराल्ड अपार्टमेंट वसुंधरा में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने 6 कंपोस्टिंग सेट का किया उद्घाटन
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश द्वारा 6 कंपोस्टिंग सेट का उद्घाटन किया गया। साथ ही एमराल्ड अपार्टमेंट के निवासियों से अपील भी की गई है कि वह अपना गीला कचरा कंपोस्टर में डालें ताकि गीले कचरे से खाद बनाकर उसका सदुपयोग किया जा सके।साथ ही जल्द सूखे कचरे का निस्तारण के गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिससे शहर को जीरोवेस्ट बनाया जाएगा। इसी के क्रम में वसुंधरा जोन की कई सोसायटियों में कंपोस्टर लगाए गए हैं।
डॉ. मिथिलेश द्वारा यह भी बताया गया कि डाबर इंडिया लिमिटेड, आदित्य मेगा सिटी, हिमालय अपार्टमेंट, आम्रपाली ग्रीन, गौर ग्रीन सिटी, सिद्धा विनायक अपार्टमेंट, सुपरटेक रेजिडेंसी, कोणार्क एनक्लेव व अन्य कई अपार्टमेंट तथा सोसाइटी मे कंपोस्ट हेतु आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के सहयोग से कंपोस्टर लगाए गए हैं । मौके पर आईपीसीए के फाउंडर आशीष भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार कंपोस्टर कार्य करता है और शहर को किस प्रकार लाभ प्राप्त होगा इसकी विस्तृत जानकारी उपस्थित आरडब्लूए पदाधिकारियों को दी गई।
फरमान अली